Press "Like" to follow us

पुराने कुरते को नया लुक दें

क्या पहनूँ! उफ़्फ़, वही पुराना कुर्ता!! कुछ भी अच्छा नहीं है मेरे पास पहनने को !!!

क्या आपकी भी हर सुबह होती है इसी कश्मकश के साथ?आपको ये जान कर ख़ुशी होगी की ये समस्या सिर्फ़ आपकी नहीं है।हर घर में सुबह सुबह ये दृश्य देखने को मिल जाता है।लेकिन साथ में चिंता यह भी कि नए कपड़े कैसे ख़रीदूँ,अभी तो होली पर लिए थे।

आसान है ………अगर आप हमारे इन टिप्स को अपनाएँगी तो बिना शॉपिंग,बिना ख़र्च किए,ऐसे नए स्टाइल पाएँगी जिनको देख आपके दोस्त और कालीग्ज़ तारीफ़ किए बग़ैर नहीं रह पाएँगे।

अभी समय है मिक्स एंड मैच का, तो ज़ाहिर है कपड़ों में भी इसका बोलबाला है।आप अपने सारे पुराने कुर्ते  जिसे आप कभी पटियाला सलवार या चूड़ीदार पर पहनती थीं,निकालें और एक एक करके नीचे  लिखे तरीक़े से उसे नया लुक दें।

कुर्ता बनाम जैकेट

Source

अपने अनारकली कुर्तों को सामने से काट कर किनारे एक सिलाई लगा दें।अब इसे जींस के साथ पहन कर बिलकुल नए का लुत्फ़ उठाएँ। यह ड्रेस आप किसी भी ऑफ़िस पार्टी में शान से पहन सकती हैं। अगर ऑफ़िस के बाद सीधा पार्टी में जाना चाहती हैं तो आपको सिर्फ़ अपनी जैकेट साथ में ले जानी होगी,सुबह ही आप जींस को सफ़ेद शर्ट के साथ पहन कर जा सकती हैं।

छोटी कुर्ती का नया इस्तेमाल

पटियाला पर पहनी गयी छोटी कुर्ती अब कबर्ड के पिछले हिस्से में बेकार पड़ी है तो आज समय है उसे निकालने का।छोटी कुर्ती कई तरीक़ों से इस्तेमाल हो सकती है।आइए एक एक करके उन सबको जानें –

  • नीचे जींस और ऊपर इंडो वेस्टर्न कुर्ती तो सभी पहनते हैं लेकिन आप उसके साथ एक गुजराती जैकेट जोड़ दें, बिलकुल नया लुक आएगा।
  • जींस के साथ कुर्ती पहन कर उसकी नीचे की साइड एक गाँठ लगा दें।एक अलग स्टाइल दिखेगा।
  • कुर्ते के साथ धोती सलवार पहनें।ये आपको माडर्न लुक्स के साथ साथ कम्फ़र्ट भी देगा।

लम्बे कुर्ते

अगर आपके पास लम्बे कुर्ते ज़्यादा हैं ना कि छोटे,तो घबराने की बात नहीं है।हम लाए हैं कई ऐसे स्टाइल्ज़ जो लम्बे कुर्तों पर ही भाते हैं।

  • कुर्ता और पलाजो – अपने पुराने लम्बे कुर्ते इस्तेमाल करने का सबसे आसान तरीक़ा है उन्हें पालाज़्ज़ो के साथ पहनना। अगर कुर्ता एक रंग का है तो आप प्रिंटेड पलाजो पहन सकती हैं।प्रिंटेड कुर्तों के साथ सिंगल कलर पलाजो भाता है।लेकिन आप अपने टेस्ट के अनुसार इसे बदल भी सकती हैं।कुर्ते और पलाजो में दो बिलकुल ही अलग रंगों का इस्तेमाल भी हो सकता है।
  • कुर्ता और स्कर्ट -अगर किसी विशेष आयोजन में जाना है तो कुर्ते के साथ ख़ूब घेर वाली स्कर्ट भी ख़ूबसूरत दिखेगी।कुर्ता और स्कर्ट का रंग आपकी रुचि के मुताबिक़ एक या अलग अलग या फिर प्रिंटेड या प्लेन हो सकता है।इस ड्रेस के साथ चाँदी के झुमके  पहनना ना भूलें,बिलकुल अलग दिखेंगी।
  • कुर्ता और साड़ी – पुराने कुर्तों के साथ साथ पुरानी साड़ी इस्तेमाल करने का ये बेहतरीन उपाय है।नीचे साड़ी और ऊपर कोई भी मैचिंग या विपरीत रंग वाला कुर्ता पहनें।ध्यान रहे यहाँ साड़ी का पल्लू नहीं लेना है।पूरी साड़ी के प्लीट्स बना लें।मौक़े के अनुसार आप भारी या हल्की साड़ी पहन सकती हैं।
  • चूड़ीदार या सलवार के साथ पहने गए कुर्ते को आप पैंट के साथ भी आसानी से पहन सकती हैं।यह इंडो वेस्टर्न लुक आज कल ख़ूब पसंद किया जा रहा है।

अनारकली का नया रूप

अनारकली कुर्ते हम सब ने संभाल कर रखे हुए हैं,लेकिन वही पुराना कुर्ता,उसको नए रूप में पहनें।सिर्फ़ कुर्ता पहन कर कमर पर एक चौड़ी बेल्ट बाँधें।ये एक मैक्सी ड्रेस का लुक देगा और इसमें आप आराम के अलावा स्टाइलिश भी महसूस करेंगीं।

 दुपट्टे  के साथ वाले कुर्ते

आज कल पहने जाने वाले कपड़ों में चुन्नी या दुपट्टे का ज़्यादा इस्तेमाल नहीं होता।फिर पुरानी चुन्नी सूट का क्या करें?आइए हम बताएँ।

  • शिफ़ान या ज़ोर्जेट की चुन्नी की जैकेट बना कर उसे कुर्ते के ऊपर पहनें ।अपनी टेस्ट के मुताबिक़ आप नीचे सिगरेट पैंट,पलाजो या स्कर्ट पहन सकती हैं।
  • जींस के साथ कुर्ती पहन कर चुन्नी का इस्तेमाल स्टोल की तरह करें।
  • स्कर्ट पर चुन्नी की एक और लेअर लगा कर उसमें एक्स्ट्रा फ़्लेयर दें चुन्नी का लेयर स्कर्ट की लम्बाई से क़रीब एक हाथ छोटा  हो।इसके एक अलग लुक आएगा।

तो देखा आपने कैसे थोड़ी सी रचनात्मकता दिखा कर आप ना सिर्फ़ अपने पुराने कपड़ों का प्रयोग कर सकती हैं बल्कि हर  दिन कुछ अलग और स्टाइलिश भी दिख सकती हैं। और सबसे अच्छी बात,इसके लिए आपको कुछ ख़र्च भी नहीं करना पड़ेगा। इसे कहते हैं आम के आम और गुठलियों के दाम।

2 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *