ऑफ़िस में कैसे दिखें भारतीय पोशाक में ख़ूबसूरत?
ऑफ़िस जाते हुए क्या पहनूँ?- ये समस्या बहुत आम है। वेस्टर्न कपड़े वर्क प्लेस पर आजकल ख़ूब चल चल रहे हैं, लेकिन भारतीय पोशाकों में जितने रंग, जितने प्रकार और जितनी नज़ाकत है, वह पाश्चात्य कपड़ों में कहाँ। लेकिन यह जानना ज़रूरी है कि किस तरह के भारतीय कपड़े पहनें कि ख़ूबसूरत दिखें और स्मार्ट भी।
1. सदाबहार कुर्ते
कुर्ते ऑफ़िस के लिए सबसे आसान और सबके पसंदीदा होते हैं। आप लम्बे, छोटे, एक रंग के या प्रिंटेड, कैसे भी पहन सकती हैं। अगर ऑफ़िस में कुछ ख़ास हो तो खादी सिल्क के या हल्की कढ़ाई वाले कुर्ते पहनें।बहुत ज़्यादा चटकीले रंग या भरी कढ़ाई और चमक वाले कुर्ते न पहनें।
2. सलवार, चूड़ीदार या पैंट्स
ऑफ़िस में पहनने के लिए सलवार एक बहुत ही आरामदेह आप्शन है। पर अगर आपको लगता है कि यह उतना स्मार्ट नहीं दिखता या आजकल इसका फ़ैशन नहीं है तो इसके अलग स्टाइल ट्राई करिए।पटियाला सलवार तो है ही मगर अभी धोती सलवार काफ़ी स्मार्ट दिखता है। अगर आप काफ़ी स्लिम हैं तो पटियाला सलवार आपको ज़्यादा स्वस्थ दिखने में मदद करेगा।अगर नहीं, तो कम मोहरी की सलवार पहनिए।
अगर सलवार आपके हिसाब से पुराने फ़ैशन की दिखती है, तो पलाज़ो या सिगरेट पैंट्स पहनें। इनके साथ लम्बे कुर्ते अच्छे लगेंगे।
3. साड़ी भी आज़मा कर देखें
नई पीढ़ी के ज़्यादातर लोग साड़ी से दूर भागते हैं।शायद उन्हें लगता है साड़ी उतनी फ़ैशनबल नहीं दिखती या उतनी आरामदेह नहीं होती।पर हमारी सलाह यह है कि अगर सबसे ख़ास दिखना चाहती हैं तो साड़ी ज़रूर पहनें।यह आपको न केवल स्मार्ट बल्कि सबसे अलग दिखने में मदद करेगा।कुछ बातों का ख़याल रखें। जैसे- स्लिम फ़िगर की मालकिन हैं तो कॉटन और सिल्क पहनें।अगर वज़न ज़्यादा है तो क्रेप या जॉर्जेट पहनें।काम पर शिफ़ान पहनने से बचें। याद रखें, साड़ी एक हर-दिल-अज़ीज़ लिबास है, यह सभी को भाती है और सभी पर भली दिखती है।
4. ब्लाउज का रखें ख़्याल
साड़ी पहनने के बाद कही ऐसा न लगे कि आप सीधी किसी शादी या पार्टी से चली आ रही हैं। इसके लिए ब्लाउस के स्टाइल पर ध्यान देना ज़रूरी है। प्लेन ब्लाउज या कॉलर वाले ब्लाउज ख़ूबसूरत, स्टाइलिश और स्मार्ट दिखते हैं। कलामकारी के प्रिंटेड ब्लाउज भी ट्राई करें, आजकल ये फ़ैशन में हैं और आपको एक ट्रेंडी लुक देने में मददगार होंगे।
5. झुमके भारतीय पोशाकों के बेहतरीन साथी
भारतीय पोशाकों के साथ गहने चुनना मुश्किल नहीं है। किसी भी दिन झुमके आपका साथ आसानी से देंगे। अगर सोने के झुमके पहन रही हैं तो छोटे साइज़ के चुनें। चाँदी के झुमकों का साइज़ आपकी मर्ज़ी और मूड के अनुरूप छोटा या बड़ा हो सकता है। चाँदी में अलग अलग रंगों के मोतियों वाले कई झुमके ख़रीद कर कपड़ों से मैचिंग पहनें।
6. बिंदी भी आज़माएँ
भारतीय पोशाकों पर बिंदी ख़ूब जँचती है।मेकअप करना या न करना आपकी मर्ज़ी है पर सिर्फ़ एक बिंदी आपको पूरी तरह तैयार और ख़ूबसूरत दिखने में मदद करेगी। अलग अलग साइज़ और हर रंग की बिंदियों के पत्ते रखें और कुर्ते या साड़ी के साथ लगाएँ।
7. स्पोर्ट्स शूज़ नहीं, जूतियाँ
भारतीय पोशाकों के साथ कभी भी स्पोर्ट्स शूज़ पहनने की ग़लती न करें।वैसे तो साड़ी के साथ ऊँची हील के सैंडल अच्छे दिखेंगे पर आराम के हिसाब से अगर वो नहीं पहनना चाहें तो जूतियाँ पहनें। आराम और स्टाइल दोनों एक साथ।ऑफ़िस में एक जोड़ी ऊँची एड़ी के सैंडल्ज़ भी रखिए और मौक़े के अनुसार इस्तेमाल करिए।
8. गर्म कपड़े
सर्दियाँ पास हैं और ऐसे में ग़र्म कपड़े भी आपके स्टाइल के अनुरूप होने चाहिए। पाश्चात्य कपड़ों के साथ तो गरम कपड़ों के स्टाइल की कोई समस्या नहीं होती पर भारतीय पोशाकों पर ज़्यादा ख़याल रखना पड़ेगा।ऑफ़िस के लम्बे कोट से दूर रहें। साधारण तौर पर ये साड़ी या कुर्ते के साथ नहीं चलते। पर अगर आपको लगता है कि आप पर लम्बे कोट जँच रहे हैं तो पहनें वरना छोटे कोट या कार्डिगन पहनें। गरम कुर्ते और लेग्गिंग्स भी पहन सकती हैं।
तो यह कुछ आसान टिप्स हैं ऑफ़िस में भारतीय पोशाकों में ख़ूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के। इनके साथ साथ आपको यह भी ख़याल रखना होगा कि वहाँ क्या न पहनें। इस लिस्ट में सबसे पहला नम्बर होगा बहुत ज़्यादा कली वाले अनारकली सूट का। पार्टी और उत्सवों में सबसे ख़ूबसूरत दिखने वाली इस ड्रेस को ऑफ़िस से अलग रखें। कढ़ाई या चमक वाली अनारकली तो बिलकुल ही नहीं, चाहें तो कम कलियों वाली कॉटन अनारकली लेग्गिंग्स के साथ पहन सकती हैं।
इस तरह बड़ी आसानी से आप भारतीय पोशाकों में ऑफ़िस जा सकती हैं और ख़ूबसूरत और प्रोफ़ेशनल दिख सकती हैं। याद रहे, कपड़े जो भी हों, आप कितने आत्मविश्वास के साथ उसे कैरी करती हैं, वह महत्व रखता है।