Press "Like" to follow us

पैकिंग – एक स्टाइलिश वीक़ेंड ट्रिप की

मई  जून का महीना,बच्चों की गरमी की छुट्टियाँ,घर वालों की रट,कहीं बाहर चलें – ऐसे में दो तीन ट्रिप्स तो हम पहाड़ों के लगा ही लेते हैं।उत्तर भारत में रहने वाले तो बस एक दिन छुट्टी लेकर एक जगह की सैर आसानी से कर लेते हैं।

और सब तो  ठीक है लेकिन हमारी मुसीबत होती है,सामान  क्या रखें ,और अगर आप एक ऐसी महिला हैं,जिसके लिए कम्फ़र्ट के साथ साथ फ़ैशनबल दिखना भी उतना ही ज़रूरी है, तो दुविधा कुछ और बढ़ जाती है।क्या ले जाऊँ जो घूमने में आरामदेह हो साथ ही स्टाइलिश भी दिखे,आख़िर सारी सहेलियाँ, हॉलिडे की तस्वीरें देखने की माँग भी करती हैं।सामान बहुत ज़्यादा भी नहीं होना चाहिए,वह सारा मज़ा किरकिरा कर देता है, क्यूँकि आपका ध्यान सामान पे ही अटका रहता है।

आज हम आपकी इस समस्या से, आपको छुटकारा दिला देते हैं।हम बताएँगे की क्या ले जाएँ जो भारी भी न हो,आरामदेह भी हो और फ़ैशनबल भी।

1- ब्लू डेनिम

Source

जींस आपके सफ़र के लिए एक बेहतरीन साथी है।अपनी पसंद के मुताबिक़,आप ब्लू या फ़ेडेड ब्लू जींस रख सकती हैं।यह एक versatile पीस है जो हर तरह की टॉप,चाहे वह क्लासिक सफ़ेद शर्ट हो या शोख़ रंग की टैंक टॉप या एक कूल भारतीय स्टाइल कुर्ती।इसे हर दिन बदलना भी ज़रूरी नहीं है।

2- कैप्री

Source

ब्लू जींस तो आपके पास है ही,अब बिलकुल अलग लुक के लिए एक कैप्री रखें।अपनी पसंद के मुताबिक़ ख़ाकी या काला रंग रखें।यह ना सिर्फ़ कम्फ़र्ट बल्कि आपको एक कैज़ूअल,स्मार्ट लुक देगा|

3ख़ूबसूरत टॉप

Source

अपनी पसंद के अनुसार चार -पाँच टॉप रखें।इनमे एक सफ़ेद शर्ट ज़रूर हो।बाक़ी आप सारे अपने फ़ेवरिट टॉप रखें।इन्हें अलग अलग दिन जींस और कैप्री के साथ पहन कर आप हर दिन विशेष दिख सकती हैं।

4-जैकेट

Source

मौसम चाहे कोई भी हो,एक हल्की जैकेट रखना न भूलें।कई बार अचानक बारिश या किसी और वजह से ठंड हो जाती है,एक जैकेट पास में रखना हमेशा काम आता है।कभी कभी फ़्लाइट या AC ट्रेन में भी इसकी आवश्यकता पड़ जाती है।अपने डेस्टिनेशन के अनुसार डेनिम जैकेट ,स्वेट -शर्ट या ऊनी जैकेट रख सकती हैं।

5स्कार्फ़

Source

स्कार्फ़ की ज़रूरत सिर्फ़ ठंड के लिए नहीं बल्कि स्टाइलिश दिखने के लिए भी होती है। यह एक ऐसी चीज़ है जिसका  इस्तेमाल आपके सिम्पल जींस -टॉप लुक को आकर्षक बनाएगा। समुद्र तट  पर स्कार्फ़ का इस्तेमाल एक रैप अराउंड स्कर्ट के रूप में भी कर सकती हैं।शाम की हल्की सर्दी में यह आपको गरमाहट भी देगी।

6-कम्फ़्टर्बल स्पोटर्स शूज़

Source

फ़्लिप -फ़्लॉप का आराम अपनी जगह है,मगर ट्रिप पर जाते हुए वॉकिंग शूज़ ज़रूर रखें।अक्सर नयी जगह को एक्सप्लोर करने में,पैदल चलना ज़रूरी हो जाता है,अगर आपके पैर चलने से इंकार कर दें तो आप पूरा मज़ा नहीं ले पाएँगी। जूते सही नाप के हों, इसका ख़याल रखें।

7बेस्बॉल कैप

Source

तेज़ हवा और धूप हो तो उनसे अपने बालों की सुरक्षा करने के लिए सदा एक टोपी साथ रखें।कहीं बाहर जाने में यह ज़रूर काम आता है।इसके अलावा आप अपने चेहरे को भी इसकी मदद से धूप से बचा सकती हैं।

8मोज़े

Source

यह सुनने में आपको अजीब लग सकता है,मगर कई बार ट्रिप्स पर इनकी कमी बहुत खल जाती है।अपने साथ पर्याप्त गिनती में मोज़े पैकिंग में रखें, जिससे आप हमेशा ताज़ा और साफ़ महसूस कर सकें।

9-धूप के चश्मे

Source

कहीं भी जाएँ,पहाड़ों पर या समुद्र तट पर,धूप के चश्मे आपके ऐसे साथी हैं जिनके लिए आप हमें धन्यवाद देना नहीं भूलेंगी।ये सूरज की अल्ट्रा वायलेट किरणों से आपके आखों की सुरक्षा करेगा।

10-बड़ा हैंड बैग

Source

छोटा हैंड बैग घूमने में आपके लिए असुविधा जनक हो सकता है,बैग बड़ा ले जाएँ,छोटी छोटी चीज़ें साथ रख कर चलना आसान होगा।लोकल शॉपिंग करने के बाद उन्हें अंत में पैक भी उसी बैग में कर सकती हैं।

11-नक़ली गहने

Source

गहने पहने बग़ैर हम अपने आप को अधूरा महसूस करते हैं,लेकिन बाहर जाने पर सोने के या अन्य क़ीमती गहने एक मजबूरी बन जाएँगे।हमेशा ट्रेंडी नक़ली गहने साथ रखें।इससे आप वराइयटी के गहने पहन पाएँगी और कोई तनाव भी नहीं रहेगा।ध्यान रहे,कानों के बूँदे अलग अलग डिज़ाइन के हों,साथ ही ब्रेसलेट्स का कॉम्बिनेशन रखें।

इन सबके साथ सनस्क्रीन, लिप बाम और अपनी पसंदीदा लिप्स्टिक के साथ बेसिक मेकअप का सामान रखें।मौसम कोई भी हो सनस्क्रीन लगाना  हरगिज़ ना भूलें,कहीं ऐसा ना हो एक छुट्टी आपके चेहरे को लम्बे समय तक के लिए टैन कर दे।

इस तरह पैकिंग करके आप हल्के फुल्के ढंग से घूमते हुए,स्टाइलिश,ख़ूबसूरत और हर दिन अलग अलग लुक दे सकती हैं,तो इन टिप्स को आज़माइए और बेफ़िकर,बिंदास,मस्त छुट्टियों का मज़ा लें।

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *