Press "Like" to follow us

कब पहनें चाँदी के गहने

ख़ूबसूरत दिखना हर किसी की चाहत होती है।इसके लिए हम सब क्या कुछ नहीं करते।लेकिन एक बहुत ही आसान तरीक़ा जिससे हम पल भर में साधारण से ख़ास और हसीन महसूस करने लगते हैं,वो है गहने।जी हाँ ! सदियों से गहने एक स्त्री के सबसे प्यारे साथी हैं।चाहे सोना हो या चाँदी,हीरा हो या मोती,सबकी अपनी एक विशेष पहचान होती है । आज हम आपको बताना चाहते हैं कि चाँदी के गहने क्यूँ ख़ास हैं और कौन से मौक़ों पर चाँदी पहन कर आप भीड़ में अपनी एक अलग पहचान बना सकती हैं।

चाँदी क्यूँ?

सबसे पहले तो आपको बता दें चाँदी कि ख़ासियत क्या है, दरअसल चाँदी का इस्तेमाल हमारी सेहत के लिए भी अच्छा होता है। चाँदी में एंटी बैक्टीरीयल गुण होते हैं जो हमें इन्फ़ेक्शन से बचाते हैं। इससे चोट और घाव भरने में भी मदद मिलती है। साथ ही सर्दी या मौसमी बुखार में भी इससे मदद मिलती है। ये हमारे शरीर के तापमान को सामान्य रखने में मदद करता है साथ ही हमें ऊर्जा भी प्रदान करता है।

इसके साथ साथ  अन्य धातुओं से सस्ता होने के कारण आप कम पैसे ख़र्च करके ढेर सारे  गहनों का कलेक्शन भी तैयार कर सकती हैं ।

किन आउट्फ़िट्स के साथ पहने चाँदी

वैसे तो ऐसी कोई भी ड्रेस या कोई ऐसा लुक नहीं है जिसके साथ चाँदी के गहने नहीं भाते हों लेकिन कुछ ख़ास कपड़े या मौक़े ऐसे होते हैं जहाँ चाँदी के गहने आपको हर किसी से अलग लुक देंगे।

कुछ ख़ास रंग के कपड़ों के साथ

Source

जहाँ सोना शोख़ रंग जैसे भूरा, बैंगनी, गहरा हरा आदि पर खिलता है वहीं चाँदी हल्के रंगों के साथ साथ ग्रे और नेवी ब्लू कपड़ों पर ज़्यादा सुंदर प्रतीत होता है।सफ़ेद और काला,दो ऐसे रंग हैं जिनपर मौक़े के अनुसार दोनो धातु अच्छे दिखते हैं।

जब जाना हो दूसरे शहर

Source

जब आपको किसी समारोह में शामिल होने किसी और शहर जाने वाली हैं,तो ऐसे में चाँदी के गहने आपके बेहतरीन साथी बन सकते हैं।आज कल ट्रेन या हाइवे पर यूँ भी बहुत सावधानी की ज़रूरत है,ऐसे में क़ीमती गहने लेकर आप कभी भी कम्फ़्टर्बल महसूस नहीं करेंगी।इसलिए साथ में ढेरों चाँदी के गहने ले जाएँ और जी भरकर समारोह का मज़ा उठाएँ साथ ही अपनी ख़ूबसूरती से लोगों की तारीफ़ें भी पाएँ।

नवरात्रों के मौक़े पर

Source

गुजराती या राजस्थानी लहंगा -चोली के साथ चाँदी के बड़े बड़े झूमके और गले के हार के साथ साथ कड़े भी बेहद ख़ूबसूरत लगते हैं।अगर आप इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं तो आप जानती होंगी कि ड्रेस के लिए फ़र्स्ट प्राइज़ जीतने वाली सुंदरी हमेशा चाँदी से सजी थी।पर आप जब भी ऐसी स्कर्ट पहन रही हों तो चाँदी ज़रूर पहनें,इसके लिए नवरात्रों या डांडिया का इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं।

 इंडिगो डाई की ड्रेसेज़ के साथ

Source

आजकल इंडिगो डाई के कपड़े ख़ूब फ़ैशन में हैं,चाहे साड़ी हो या सूट,स्कर्ट हो या टॉप,सभी में इंडिगो डाई पसंद किया जाता है।इस तरह के परिधान पर भी चाँदी के गहने आकर्षक दिखते हैं।आप झुमके,कड़े,नेकलेस या अँगूठी कुछ भी पहन सकती हैं,लेकिन अलग अलग,सब कुछ एक साथ नहीं।

 लखनवी चिकन के कपड़े

हल्के  रंग  के कपड़े,उनपर सफ़ेद धागों से चिकेन की कढ़ाई और उसके साथ चाँदी के ज़ेवर,यह एक ऐसा कॉम्बिनेशन है जो कभी भी लोगों लो लुभाने में पीछे नहीं रहता। ख़ास कर गरमियों में यह बहुत ही आकर्षक दिखता है।

दफ़्तर में वेस्टर्न के साथ

Source

औफिस में कुछ भी ख़ास हो,चाहे कोई पार्टी या प्रेज़ेंटेशन, सफ़ेद शर्ट और क्लासिक ट्राउज़र्ज़ के साथ कई लड़ियों वाली चाँदी की नेकलेस आपको स्टाइलिश लुक देगी।इसके अलावा पाज़ेब स्टाइल हार भी भला दिखेगा,अपनी चॉस के मुताबिक़ दोनों में से एक चुनें।

जींस और माडर्न टॉप के साथ

Source

कैज़ूअल लुक के लिए जींस और टैंक टॉप पहन रही हैं?इनके साथ चाँदी के पत्थर जड़े ब्रेसलेट्स या बड़ी अँगूठी पहनें।बोहेमीयन स्टाइल लुक और ड्रेस के साथ चाँदी के गहने अच्छे और स्मार्ट दिखते हैं।

यह सब कुछ तरीक़े हैं,चाँदी के ज़ेवर पहन कर ट्रेंडी दिखने के।इन सबके अलावा भी आप अपनी मर्ज़ी और टेस्ट के अनुसार चाँदी के ज़ेवर इस्तेमाल कर सकती हैं,लेकिन ध्यान रखें,कुछ भी ख़रीदने से पहले ट्राई ज़रूर करें।जो आपके चेहरे और बालों के  स्टाइल के साथ कम्पैटिबल हो,वही पहनें।

चाँदी के गहने पहनने से पहले दो तीन बातों का रखें ख़याल 

  • पहला,चाँदी के गहनों में  समुद्र तट या स्विमिंग पूल में जाने से बचें।समुद्र का नमक और पूल का क्लोरीन चाँदी को काला करके उसकी चमक उड़ा देगा।
  • दूसरी बात,चाँदी के गहने ज़्यादा नज़र आते हैं,इसलिए एक साथ दो पिसेस पहनने से बचें।अगर नेकलेस पहन रही हैं तो कानों को  ख़ाली  छोड़ें या छोटे स्टड्ज़ पहनें,अगर ब्रेस्लेट पहना है तो अँगूठी से बचें।कभी कभी सिर्फ़ एक बड़ी अँगूठी,सिग्नेचर जेवेलेरी के रूप में पहनें।
  • तीसरी बात,गहनों में चमक बनी रहे,इसका ख़याल रखें।इस्तेमाल के बाद गहने पारदर्शी पोलिथिन की पोटली में रखें।इसके बाद भी अगर चमक ख़राब हो रही है तो उसे बाज़ार में साफ़ कर लें।

ऊपर बताए टिप्स को आज़माएँ और सदा स्टाइलिश,स्मार्ट और अट्रैक्टिव दिखे।तो शुरू करें ख़ूबसूरत आप का ये हसीन सफ़र!!!!!

2 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *